ज्योतिष एक विज्ञान है। मैं तो इसे पोंगापंथ मानता था । परन्तु, हाल ही में जब मैंने उत्सुकतावश ज्योतिष की कुछ किताबें पढीं तो मुझे लगा कि मैं ग़लत था । ज्योतिष एक क्रमबद्ध विज्ञान है । और विशेषकर इसका गणित भाग तो पूर्णतया वैज्ञानिक है ।
ज्योतिष वेद का एक अंग है । यह वेदों के छः अंगों में से एक अंग है । वेदों के छः अंग हैं - कल्प, शिक्षा, निरुक्त, व्याकरण, छंद और ज्योतिष । ज्योतिष को वेदों का नेत्र माना जाता है, क्योंकि यह न केवल भूत बल्कि भविष्य के बारे में भी संकेत देता है ।
ज्योतिष के स्कंध
ज्योतिष विज्ञान द्वारा गत का तो परीक्षण किया ही जाता है, आगत अर्थात् भविष्य में घटित होने वाली शुभाशुभ घटनाओं का संकेत भी मिलता है । ज्योतिष के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कुछ प्रमुख आधारभूत तत्वों का ज्ञान आवश्यक है । ज्योतिष शास्त्र के मुख्यतः दो भेद है :-
(१) गणित ज्योतिष जिसमें मुख्यतः ग्रह तथा नक्षत्रों की गति का अध्ययन किया जाता है ।
(२) फलित ज्योतिष जिसमें सम्पूर्ण चराचर जगत पर ग्रहों तथा नक्षत्रों की गति के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है ।
इसके अतिरिक्त विषय-वस्तु के आधार पर ज्योतिष को तीन प्रमुख स्कंधों में विभक्त किया गया है :-
(१) सिद्धांत
(२) संहिता और
(३) होरा
सिद्धांत का सम्बन्ध खगोल शास्त्र से है। इसी में गणित ज्योतिष भी है। वराहमिहिर की पंचसिद्धान्तिका गणित ज्योतिष की प्रसिद्ध रचना है।
संहिता ऐसे संकलन हैं जिनका उपयोग ग्रहों की स्थिति के आधार पर प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, अकाल, महामारी आदि के साथ संसार, देशों या जनसमूह विषयक घटनाओं के फलित कथन में किया जाता है।
ग्रहों की गति/युति का मनुष्य या चेतन प्राणियों पर होने वाले प्रभावों का अध्ययन होरा स्कंध के अंतर्गत आता है।
संक्षेप में, सिद्धांत स्कंध का सम्बन्ध गणित ज्योतिष से, संहिता का सम्बन्ध मेदिनी ज्योतिष से तथा होरा का सम्बन्ध जातक स्कंध से है।
भचक्र
सर्वविदित है कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। भारतीय ज्योतिष में पृथ्वी को ही सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का केन्द्र माना गया है । इसलिए, सूर्य का काल्पनिक परिक्रमा पथ, जो वस्तुतः पृथ्वी का सूर्य की परिक्रमा का पथ है, क्रांतिवृत्त कहलाता है। इसी ३६० अंश के क्रांतिवृत्त के दोनों ओर ९-९ अंश विस्तार की कुल १८ अंश चौड़ी पट्टी है, जिसे भचक्र कहते हैं । इसी पट्टी में सभी ग्रह स्थित हैं । इस भचक्र को ३० अंश के द्वादश समान भागों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक ३० अंश का भाग एक राशि कहलाता है, जिसका नामकरण उसमें स्थित प्रसिद्ध तारामंडल के आधार पर किया जाता है।
भचक्र अपनी धुरी पर दिन में एक बार पूर्व से पश्चिम की ओर घूम जाता है। ऐसा पृथ्वी की अपनी धुरी पर २४ घंटे में एक बार घूमने के कारण प्रतीत होता है।
भचक्र और राशियां
भचक्र में कुल बारह राशियां हैं । एक राशि का विस्तार ३० अंश तक होता है। इस प्रकार, बारह राशियों का कुल विस्तार ३६० अंश होता है। बारह राशियों के नाम, उनके अंश विस्तार सहित, निम्नलिखित हैं :-
मेष (० से ३० अंश)
वृष (३० से ६० अंश)
मिथुन (६० से ९० अंश)
कर्क (९० से १२० अंश)
सिंह (१२० से १५० अंश)
कन्या (१५० से १८० अंश)
तुला (१८० से २१० अंश)
वृश्चिक (२१० से २४० अंश)
धनु (२४० से २७० अंश)
मकर (२७० से ३०० अंश)
कुम्भ (३०० से ३३० अंश)
मीन (३३० से ३६० अंश)
बारह राशियों में से छः सूर्य से संबंधित हैं तथा छः चन्द्र से संबंधित हैं ।
सूर्य से संबंधित राशियाँ - सिंह (५), कन्या (६), तुला (७), वृश्चिक(८), धनु (९), मकर (१०)
चंद्र से संबंधित राशियां - कर्क(४), मिथुन(३), वृष(२), मेष(१), मीन(१२), कुम्भ(११)
ग्रह (Planets)
भारतीय ज्योतिष के पश्चातवर्ती शास्त्रों में कुल मिलाकर नौ ग्रहों का उल्लेख किया गया है, जिनका प्रभाव मनुष्य के जीवन पर स्पष्टतया दृष्टिगोचर होता है। वे ग्रह हैं:-
सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, बृहस्पति(गुरु), शुक्र, शनि, राहु और केतु
राहु और केतु सपिंड ग्रह नहीं हैं। वे छाया ग्रह कहलाते हैं। दो बिन्दुओं पर, जहाँ चन्द्रमा अपने परिभ्रमण से सूर्य के क्रांतिवृत्त(पथ) को काटता है, उसके उत्तर वाला स्थान राहु और उसके १८० अंश सामने का स्थान केतु कहलाता है। राहु और केतु, यद्यपि अन्य ग्रहों की भांति भौतिक पिंड नहीं हैं, तथापि इनका पृथ्वी पर शक्तिशाली प्रभाव पड़ता है और इसलिए उनको नौ ग्रहों मं सम्मिलित किया गया है।
उपर्युक्त ग्रहों में से राहु और केतु के अतिरिक्त सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं। परिभ्रमण पश्चिम से पूरब की ओर होता है। चन्द्र पृथ्वी के सर्वाधिक निकट है तथा यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है।
ग्रहों की औसत भ्रमण गति:मार्गी और वक्री ग्रह
सामान्य परिस्थितियों में ग्रहों की औसत भ्रमण गति (एक राशि को पार करने में लगा समय) इस प्रकार है :-
सूर्य - ३० दिन (एक अंश प्रतिदिन)
चंद्र - २ दिन ६ घंटे
मंगल - ४५ दिन
बुध - २७ दिन
गुरु - १ वर्ष
शनि - २ १/२ वर्ष (३० मास)
राहु - १८ मास
केतु - १८ मास
सूर्य की रश्मियों के समीप आ जाने पर ग्रह अपनी स्वाभाविक गति को छोड़कर तीव्र गति से या अपेक्षाकृत धीमी गति से भ्रमण करने लगते हैं। ऐसा बुध के साथ अक्सर होता है। ग्रहों का इस प्रकार तीव्र गति से घूमने लगना उनका अतिचारी हो जाना कहलाता है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि सूर्य और चंद्र सदैव मार्गी गति से भ्रमण करते हैं अर्थात सदैव आगे की ओर अर्थात् मेष, वृष, मिथुन इत्यादि क्रम से चलते हैं। राहु और केतु सदैव वक्री होते हैं अर्थात् सदैव पीछे की ओर अर्थात् मीन, कुम्भ, मकर, इस क्रम से चलते हैं। अन्य ग्रह स्थिति अनुसार कभी आगे कभी पीछे चलते हैं अर्थात् वे मार्गी या वक्री दोनों हो सकते हैं। वास्तव में पीछे चलने जैसी घटना नहीं होती परन्तु पृथ्वी से वे इस प्रकार चलते हुए प्रतीत होते हैं।
नक्षत्र
जिस भचक्र में बारह राशियां स्थित हैं उसी में २७ नक्षत्र भी स्थित होते हैं। पहला नक्षत्र अश्विनी है जो मेष राशि के आरंभ में होती है और अन्तिम नक्षत्र रेवती है जो मीन राशि के अंत में स्थित है। प्रत्येक नक्षत्र का विस्तार १३ अंश २० कला होता है। प्रत्येक नक्षत्र में चार चरण या पाद होते हैं। नौ चरणों अर्थात् सवा दो (२ १/४) नक्षत्रों से एक राशि बनती है। प्रत्येक चरण (१/४ भाग) का विस्तार ३ अंश २० कला होता है। राशियों और नक्षत्रों का आरंभ मेष राशि के शून्य अंश से होता है। नक्षत्रों के नाम तथा उनके स्वामी निम्नलिखित हैं :-
नक्षत्र-स्वामी
अश्विनी-केतु
भरणी-शुक्र
कृत्तिका-सूर्य
रोहिणी-चन्द्र
मृगशिरा-मंगल
आर्द्रा-राहु
पुनर्वसु-बृहस्पति
पुष्य-शनि
आश्लेषा-बुध
मघा-केतु
पूर्वाफाल्गुनी-शुक्र
उत्तराफाल्गुनी-सूर्य
हस्त-चन्द्र
चित्रा-मंगल
स्वाती-राहु
विशाखा-बृहस्पति
अनुराधा-शनि
ज्येष्ठा-बुध
मूल-केतु
पूर्वाषाढा-शुक्र
उत्तराषाढा-सूर्य
श्रवण- चन्द्र
घनिष्ठा- मंगल
शतभिषा-राहु
पूर्वाभाद्रपद-बृहस्पति
उत्तराभाद्रपद-शनि
रेवती-बुध
गोपाल
ज्योतिष वेद का एक अंग है । यह वेदों के छः अंगों में से एक अंग है । वेदों के छः अंग हैं - कल्प, शिक्षा, निरुक्त, व्याकरण, छंद और ज्योतिष । ज्योतिष को वेदों का नेत्र माना जाता है, क्योंकि यह न केवल भूत बल्कि भविष्य के बारे में भी संकेत देता है ।
ज्योतिष के स्कंध
ज्योतिष विज्ञान द्वारा गत का तो परीक्षण किया ही जाता है, आगत अर्थात् भविष्य में घटित होने वाली शुभाशुभ घटनाओं का संकेत भी मिलता है । ज्योतिष के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कुछ प्रमुख आधारभूत तत्वों का ज्ञान आवश्यक है । ज्योतिष शास्त्र के मुख्यतः दो भेद है :-
(१) गणित ज्योतिष जिसमें मुख्यतः ग्रह तथा नक्षत्रों की गति का अध्ययन किया जाता है ।
(२) फलित ज्योतिष जिसमें सम्पूर्ण चराचर जगत पर ग्रहों तथा नक्षत्रों की गति के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है ।
इसके अतिरिक्त विषय-वस्तु के आधार पर ज्योतिष को तीन प्रमुख स्कंधों में विभक्त किया गया है :-
(१) सिद्धांत
(२) संहिता और
(३) होरा
सिद्धांत का सम्बन्ध खगोल शास्त्र से है। इसी में गणित ज्योतिष भी है। वराहमिहिर की पंचसिद्धान्तिका गणित ज्योतिष की प्रसिद्ध रचना है।
संहिता ऐसे संकलन हैं जिनका उपयोग ग्रहों की स्थिति के आधार पर प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, अकाल, महामारी आदि के साथ संसार, देशों या जनसमूह विषयक घटनाओं के फलित कथन में किया जाता है।
ग्रहों की गति/युति का मनुष्य या चेतन प्राणियों पर होने वाले प्रभावों का अध्ययन होरा स्कंध के अंतर्गत आता है।
संक्षेप में, सिद्धांत स्कंध का सम्बन्ध गणित ज्योतिष से, संहिता का सम्बन्ध मेदिनी ज्योतिष से तथा होरा का सम्बन्ध जातक स्कंध से है।
भचक्र
सर्वविदित है कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। भारतीय ज्योतिष में पृथ्वी को ही सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का केन्द्र माना गया है । इसलिए, सूर्य का काल्पनिक परिक्रमा पथ, जो वस्तुतः पृथ्वी का सूर्य की परिक्रमा का पथ है, क्रांतिवृत्त कहलाता है। इसी ३६० अंश के क्रांतिवृत्त के दोनों ओर ९-९ अंश विस्तार की कुल १८ अंश चौड़ी पट्टी है, जिसे भचक्र कहते हैं । इसी पट्टी में सभी ग्रह स्थित हैं । इस भचक्र को ३० अंश के द्वादश समान भागों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक ३० अंश का भाग एक राशि कहलाता है, जिसका नामकरण उसमें स्थित प्रसिद्ध तारामंडल के आधार पर किया जाता है।
भचक्र अपनी धुरी पर दिन में एक बार पूर्व से पश्चिम की ओर घूम जाता है। ऐसा पृथ्वी की अपनी धुरी पर २४ घंटे में एक बार घूमने के कारण प्रतीत होता है।
भचक्र और राशियां
भचक्र में कुल बारह राशियां हैं । एक राशि का विस्तार ३० अंश तक होता है। इस प्रकार, बारह राशियों का कुल विस्तार ३६० अंश होता है। बारह राशियों के नाम, उनके अंश विस्तार सहित, निम्नलिखित हैं :-
मेष (० से ३० अंश)
वृष (३० से ६० अंश)
मिथुन (६० से ९० अंश)
कर्क (९० से १२० अंश)
सिंह (१२० से १५० अंश)
कन्या (१५० से १८० अंश)
तुला (१८० से २१० अंश)
वृश्चिक (२१० से २४० अंश)
धनु (२४० से २७० अंश)
मकर (२७० से ३०० अंश)
कुम्भ (३०० से ३३० अंश)
मीन (३३० से ३६० अंश)
बारह राशियों में से छः सूर्य से संबंधित हैं तथा छः चन्द्र से संबंधित हैं ।
सूर्य से संबंधित राशियाँ - सिंह (५), कन्या (६), तुला (७), वृश्चिक(८), धनु (९), मकर (१०)
चंद्र से संबंधित राशियां - कर्क(४), मिथुन(३), वृष(२), मेष(१), मीन(१२), कुम्भ(११)
ग्रह (Planets)
भारतीय ज्योतिष के पश्चातवर्ती शास्त्रों में कुल मिलाकर नौ ग्रहों का उल्लेख किया गया है, जिनका प्रभाव मनुष्य के जीवन पर स्पष्टतया दृष्टिगोचर होता है। वे ग्रह हैं:-
सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, बृहस्पति(गुरु), शुक्र, शनि, राहु और केतु
राहु और केतु सपिंड ग्रह नहीं हैं। वे छाया ग्रह कहलाते हैं। दो बिन्दुओं पर, जहाँ चन्द्रमा अपने परिभ्रमण से सूर्य के क्रांतिवृत्त(पथ) को काटता है, उसके उत्तर वाला स्थान राहु और उसके १८० अंश सामने का स्थान केतु कहलाता है। राहु और केतु, यद्यपि अन्य ग्रहों की भांति भौतिक पिंड नहीं हैं, तथापि इनका पृथ्वी पर शक्तिशाली प्रभाव पड़ता है और इसलिए उनको नौ ग्रहों मं सम्मिलित किया गया है।
उपर्युक्त ग्रहों में से राहु और केतु के अतिरिक्त सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं। परिभ्रमण पश्चिम से पूरब की ओर होता है। चन्द्र पृथ्वी के सर्वाधिक निकट है तथा यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है।
ग्रहों की औसत भ्रमण गति:मार्गी और वक्री ग्रह
सामान्य परिस्थितियों में ग्रहों की औसत भ्रमण गति (एक राशि को पार करने में लगा समय) इस प्रकार है :-
सूर्य - ३० दिन (एक अंश प्रतिदिन)
चंद्र - २ दिन ६ घंटे
मंगल - ४५ दिन
बुध - २७ दिन
गुरु - १ वर्ष
शनि - २ १/२ वर्ष (३० मास)
राहु - १८ मास
केतु - १८ मास
सूर्य की रश्मियों के समीप आ जाने पर ग्रह अपनी स्वाभाविक गति को छोड़कर तीव्र गति से या अपेक्षाकृत धीमी गति से भ्रमण करने लगते हैं। ऐसा बुध के साथ अक्सर होता है। ग्रहों का इस प्रकार तीव्र गति से घूमने लगना उनका अतिचारी हो जाना कहलाता है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि सूर्य और चंद्र सदैव मार्गी गति से भ्रमण करते हैं अर्थात सदैव आगे की ओर अर्थात् मेष, वृष, मिथुन इत्यादि क्रम से चलते हैं। राहु और केतु सदैव वक्री होते हैं अर्थात् सदैव पीछे की ओर अर्थात् मीन, कुम्भ, मकर, इस क्रम से चलते हैं। अन्य ग्रह स्थिति अनुसार कभी आगे कभी पीछे चलते हैं अर्थात् वे मार्गी या वक्री दोनों हो सकते हैं। वास्तव में पीछे चलने जैसी घटना नहीं होती परन्तु पृथ्वी से वे इस प्रकार चलते हुए प्रतीत होते हैं।
नक्षत्र
जिस भचक्र में बारह राशियां स्थित हैं उसी में २७ नक्षत्र भी स्थित होते हैं। पहला नक्षत्र अश्विनी है जो मेष राशि के आरंभ में होती है और अन्तिम नक्षत्र रेवती है जो मीन राशि के अंत में स्थित है। प्रत्येक नक्षत्र का विस्तार १३ अंश २० कला होता है। प्रत्येक नक्षत्र में चार चरण या पाद होते हैं। नौ चरणों अर्थात् सवा दो (२ १/४) नक्षत्रों से एक राशि बनती है। प्रत्येक चरण (१/४ भाग) का विस्तार ३ अंश २० कला होता है। राशियों और नक्षत्रों का आरंभ मेष राशि के शून्य अंश से होता है। नक्षत्रों के नाम तथा उनके स्वामी निम्नलिखित हैं :-
नक्षत्र-स्वामी
अश्विनी-केतु
भरणी-शुक्र
कृत्तिका-सूर्य
रोहिणी-चन्द्र
मृगशिरा-मंगल
आर्द्रा-राहु
पुनर्वसु-बृहस्पति
पुष्य-शनि
आश्लेषा-बुध
मघा-केतु
पूर्वाफाल्गुनी-शुक्र
उत्तराफाल्गुनी-सूर्य
हस्त-चन्द्र
चित्रा-मंगल
स्वाती-राहु
विशाखा-बृहस्पति
अनुराधा-शनि
ज्येष्ठा-बुध
मूल-केतु
पूर्वाषाढा-शुक्र
उत्तराषाढा-सूर्य
श्रवण- चन्द्र
घनिष्ठा- मंगल
शतभिषा-राहु
पूर्वाभाद्रपद-बृहस्पति
उत्तराभाद्रपद-शनि
रेवती-बुध
गोपाल