ज्योतिष सीखने-सिखाने का कार्यक्रम चलता रहेगा. परन्तु मैंने हाल ही में अपने research के दौरान जो एक बात गौर की है वह आप लोगों से share करना चाहता हूँ. मैंने ये देखा है कि एक परिवार के, विशेषकर रक्त्सम्बंधियों की, कुंडलियों में कुछ न कुछ common होता है. उदाहरण के तौर पर मेरे और मेरे भाई की कुंडलियों में दो ग्रहों का position - मेरी कुंडली में जो दो ग्रह लग्न में है वही मेरे भाई की कुंडली में सप्तम स्थान में हैं. इसी तरह से मेरे और मेरे बेटे दोनों की कुंडली में बृहस्पति नवम स्थान में है. इसी प्रकार से मैंने करीब-करीब पचासों कुंडलियों में पाया है कि रक्त सम्बन्धियों की कुंडलियों में कुछ-न-कुछ common होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें