बुधवार, 13 जनवरी 2010

Lord of zodiac signs

(मकर संक्रांति के अवसर पर इस ब्लॉग के पाठकों को मेरी शुभकामनाएं.)

आज मैं अपने पाठकों को राशि-स्वामियों के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ.
  • मेष राशि का स्वामी मंगल है.
  • वृष राशि का स्वामी शुक्र है.
  • मिथुन राशि का स्वामी बुध है.
  • कर्क राशि का स्वामी चन्द्र है.
  • सिंह राशि का स्वामी सूर्य है.
  • कन्या राशि का स्वामी बुध है.
  • तुला राशि का स्वामी शुक्र है.
  • वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है.
  • धनु राशि का स्वामी बृहस्पति है.
  • मकर राशि का स्वामी शनि है.
  • कुम्भ राशि का स्वामी शनि है.
  • मीन राशि का स्वामी बृहस्पति है.
स्पष्ट है कि ४, ३, २, १, १२, ११ राशियों के स्वामी क्रमशः चन्द्र, बुध, शुक्र, मंगल, वृहस्पति और शनि हैं. इसी प्रकार, ५, ६, ७, ८, ९, १० राशियों के स्वामी क्रमशः सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि हैं.


गोपाल