(मकर संक्रांति के अवसर पर इस ब्लॉग के पाठकों को मेरी शुभकामनाएं.)
आज मैं अपने पाठकों को राशि-स्वामियों के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ.
- मेष राशि का स्वामी मंगल है.
- वृष राशि का स्वामी शुक्र है.
- मिथुन राशि का स्वामी बुध है.
- कर्क राशि का स्वामी चन्द्र है.
- सिंह राशि का स्वामी सूर्य है.
- कन्या राशि का स्वामी बुध है.
- तुला राशि का स्वामी शुक्र है.
- वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है.
- धनु राशि का स्वामी बृहस्पति है.
- मकर राशि का स्वामी शनि है.
- कुम्भ राशि का स्वामी शनि है.
- मीन राशि का स्वामी बृहस्पति है.
गोपाल
1 टिप्पणी:
your all loaded information in blogs is really impressive. Click now for more at Black magic specialist in England
एक टिप्पणी भेजें