बुधवार, 18 जून 2008

राशियों का दिन-रात्रि बल

निम्नलिखित राशियां रात्रिबली संज्ञक होती हैं :-
मेष, वृष, मिथुन, कर्क, धनु एवं मकर
सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक और कुम्भ दिन बली कहलाती हैं। मीन राशि उभय सम बली है। कोई-कोई इसे संध्या बली भी मानते हैं। पराशर मत में उभयोदय राशि को संध्या बली ही माना गया है इसलिए मीन राशि, जो उभयोदय है, को संध्या बली माना जा सकता है।

दिवाबली लग्न राशियां दिन में प्रश्न आदि में सफलतादायक रहती हैं तथा रात्रिबली राशियां रात में ।
यात्रा प्रसंग में दिवाबली संज्ञक राशि के लग्न में दिन में तथा रात्रिबली संज्ञक राशि लग्न में रात्रि में यात्रा करना लाभदायक रहता है। दिन बली दिन में तथा रात्रि बली रात में शक्तिशाली होती है।
प्रस्तुतकर्ता : गोपाल

कोई टिप्पणी नहीं: